*बीएसए की आईडी से मिलेगा सिम व दो जीबी डाटा*
जिले के 1792 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को मिले 3584 टैबलेट का संचालन गर्मी की छुट्टियों के बाद होगा। सिम बीएसए की आईडी पर मिलेगा तो हर महीने दो जीबी डाटा भी मिलेगा। सिम एयरटेल मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर का होगा। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि सिम का खर्च विभाग वहन करेगा। इसमें इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा रहेगी। एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और एक वरिष्ठ शिक्षक को दिया गया है। इसका उद्देश्य है कि स्कूलों के सभी काम ऑनलाइन हो। शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम का विवरण आदि इसी से दर्ज हो।