मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। • जिस विद्यालय में बरती जा रही लापरवाही को खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर नहीं पकड़ पाए उसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० ■ गोरख नाथ पटेल औचक निरीक्षण में न केवल उजागर कर दिया बल्कि सम्बंधित प्रधानाध्यापक का अग्रिम ■ आदेश तक वेतन रोकने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए। जिसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ■ में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल द्वारा विकास खण्ड • मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय ■ पाण्डेयपुर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 7.50 बजे किया गया। निरीक्षण में सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह 27 अप्रैल से निरीक्षण तिथि तक एवं सहायक अध्यापक संदीप कुमार सिंह एवं विनोद कुमार यादव निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिधर मिश्रा द्वारा उक्त अनुपस्थित शिक्षकों की अनुपस्थिति कार्मिक उपस्थित पंजिका में दर्ज नहीं की गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरख नाथ पटेल द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों की अनुपस्थिति ऑनलाइन प्रेरणा निरीक्षण पर दर्ज करते हुए 27 अप्रैल से निरीक्षण तिथि तक अनुपस्थित सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की गई। विद्यालय में कार्यरत शेष अन्य कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकित कुल 205 छात्रों के सापेक्ष महज 10 छात्र विद्यालय में उपस्थित पाए गए।
जबकि पिछले तीन कार्य दिवसों में मध्यान्ह भोजन पंजिका में क्रमशः 56, 65, 55 लाभार्थी छात्रों की संख्या विद्यालय द्वारा दर्ज की गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य का अवलोकन किए जाने पर पाया गया कि निर्माण प्रभारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बाउंड्री वाल के निर्माण में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है। विद्यालय में अध्यनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा- कक्ष के पीछे गंदगी इकट्ठी पाई गई।