भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन के आधार पर जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत छात्र हित में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में कक्षा-01 से 08 तक के छात्रों का शैक्षणिक कार्य प्रातः 07:30 बजे से पूर्वान्ह 11.00 बजे तक संचालित रहेगा। उक्त शैक्षणिक अवधि के पश्चात लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं शैक्षिक सत्र 2024-25 में नवीन नामांकन / शारदा अभियान आदि के दृष्टिगत विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी विद्यालय के निर्धारित समय अपरान्ह 01:00 बजे तक उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेगें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
759