कासगंज। टेट (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) के फर्जी सर्टीफिकेट से नौकरी कर रहे शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। शिक्षक से वर्ष 2014 से आहरित वेतन की रिकवरी होगी, जिसकी तैयारी की जा रही है।सुल्तानपुर में तैनात मैनपुरी निवासी शिक्षक अमित कुमार ने सोरोंजी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2014 में नौकरी प्राप्त की थी। शिक्षक ने वर्ष 2011 में टेट किए जाने का प्रमाणपत्र नौकरी में लगाया। फर्जी सर्टीफिकेट से नौकरी हासिल करने की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई। जांच में उनका टेट प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। इसके बाद शिक्षक को नोटिस जारी किया गया।नोटिस की प्रकिया पूरी हो जाने के बाद शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई। जिले में पिछले दिनों तीन फर्जी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई थी। इससे जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
245
previous post