राजधानी में सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं, जबकि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अभी इंतजार करना होगा। निजी स्कूलों में अगले सप्ताह तक अवकाश होने शुरू होंगे। शिक्षा निदेशालय के एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक होंगे। निजी स्कूल अलग-अलग तिथियों पर अपने यहां अवकाश घोषित करेंगे। अधिकतर निजी स्कूल 15 मई से 21 मई के बीच ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करते हैं। लिहाजा अधिकतर निजी स्कूल अगले सप्ताह से ही अवकाश होंगे।
आईपीयू में छात्रों ने सीखा प्लास्टिक का प्रयोग कम करने का पाठ
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में छात्रों ने प्लास्टिक का प्रयोग कम करने का पाठ सीखा। इसके लिए आईपीयू की एनएसएस सेल की ओर से छात्रों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें करीब 98 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा रिसाइक्लिंग के लिए एकत्र किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से परहेज करने की सलाह भी दी गई।
आईपीयू के एनएसएस सेल के प्रोग्राम समन्यवक प्रो वरुण जोशी ने इस अवसर पर कहा कि प्लास्टिक कचरे से कई पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में हमें सिंगल-यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए क्योंकि यह प्लास्टिक कचरे का सबसे बड़ा स्रोत है।
यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इन्वायरॉन्मेंट मैनेजमेंट की डॉ अंशु गुप्ता ने इस अवसर पर देश में प्लास्टिक कचरा के फैलाब और उसके दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में सभी ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।