Primary ka master news
लालगंज। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भी टीवी और एप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कराने की तैयारी है। इसके लिए लालगंज विकास खंड के 11 कंपोजिट विद्यालय चयनित किए गए हैं।
लालगंज के इन चयनित कंपोजिट तथा प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। स्मार्ट क्लास की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके तहत शिक्षा विभाग चयनित विद्यालयों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराएगा। एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराया जाएगा। इसके जरिए बच्चों को सामान्य ज्ञान के अलावा विषय से संबंधित शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बच्चों को कंप्यूटर, ऑनलाइन और स्मार्ट टीवी आदि संसाधन के बारे में जानकारी मिल सकेगी। विभाग का प्रयास है कि नई शिक्षा नीति के तहत शहर और गांव के बीच जो खाई बन रही थी, वह स्मार्ट टीवी के माध्यम से दूर की जा सके। गांव के बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों की तरह ही अपने विद्यालय में भी पढ़ाई कर सकेंगे। फिलहाल कंपोजिट विद्यालय खैरही, बरडिहा, रामपुर वासित अली, खरिहट कला, कठवार, घुरमा, नेवढि़या के अलावा प्राथमिक विद्यालय जैकर कला, पतार कला और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की गई है। इन सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कर दी गई है। इन विद्यालयों में जुलाई से शिक्षक विधिवत पढ़ाना शुरू करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्मार्ट टीवी तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की तैयारी है। बच्चे इसे देखेंगे, सुनेंगे, समझेंगे और तर्क करेंगे। आधुनिक शिक्षा की यह आवश्यकता है। इससे बच्चों में नई तकनीक और नए तरीके से सीखने की प्रवृत्ति सदैव बनी रहती है।