फर्रुखाबाद। कायमगंज में तैनात शिक्षिका के बीएड के अभिलेख फर्जी पाए गए हैं। विभाग ने शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है। यह आदेश तीन माह पुराना है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2021 में एसआईटी ने जांच के दौरान राजेपुर, मोहम्मदाबाद, कायमगंज और नवाबगंज के शिक्षक फर्जी अभिलेखों से नौकरी करते चिह्नित किए थे। इसके बाद विभाग ने प्राथमिक विद्यालय मेंदपुर विकास खंड कायमगंज की सहायक अध्यापक कुंती राजपूत के अभिलेखों की जांच कराई। उनकी बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई।
कुंती राजपूत ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से संबद्ध डॉ. इस्लाम मजीद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज भरगैन से बीएड किया था। भरगैन कॉलेज में बीएड की डिग्री में कुंती राजपूत का रोल नंबर 5216083 पड़ा है। जांच की गई पता चला कि भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के रिकार्ड में कुंती राजपूत की बीएड की डिग्री में रोल नंबर 5216084 है।
बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश पर फरवरी 2024 को शिक्षिका कुंती राजपूत को बर्खास्त कर दिया गया।