लखनऊ,। शहर के 4000 बीएलओ लोकसभा के लिए होने जा रहे मतदान के दिन आपको पल-पल की रिपोर्ट देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर पता चलता रहेगा कि किस बूथ पर लाइन कितनी लम्बी है। मोबाइल और कम्प्यूटर के जरिए बूथ पर भीड़ की स्थिति पता लगाने की सुविधा देने के प्रयास सफल हो चुके हैं। इसके लिए ‘बीएलओ मित्र’ सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए बीएलओ अपने मतदान केन्द्र के बूथों पर लगी कतारों की स्थिति अपलोड करते रहेंगे। वहीं घर बैठे मतदाता अपने मोबाइल या लैपटॉप से यह जान सकेंगे कि लाइन कितनी लम्बी है। इसी आधार पर भीड़ कम होने की स्थिति में वह वोट देने जाएंगे। गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने यह सुविधा दी है। सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण में बताया गया है कि किस तरह से ‘बीएलओ मित्र’ ऐप में आंकड़े भरने हैं। इस बार बूथ की लोकेशन जानने की भी सुविधा दी जा रही है। मतदाताओं को जिला निर्वाचन की वेबसाइट पर यह भी पता चल जाएगा कि उनको बूथ तक किस रास्ते से पहुंचना होगा। प्रत्येक बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह मतदान केन्द्र के बूथों की स्थिति सुबह से वोटिंग खत्म होने तक वेबसाइट पर अपडेट करेगा। लखनऊ की दोनों लोकसभा सीटों के कुल 1544 मतदान केन्द्र और 3768 बूथ हैं।
इस वेबसाइट पर पता करें बूथ की लोकेशन
जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा बूथ की लोकेशन पता करने के लिए वेबसाइट भी शुरू की है। कोई भी व्यक्ति https://boothlocation.in/ पर जा कर अपने बूथ की लोकेशन जान सकता है। उक्त के साथ ही इस लिंक के जरिए आप अपने बूथ की वोटर लिस्ट भी देख सकते है। साथ ही मतदान वाले दिन इस लिंक पर किस बूथ पर कितनी वेटिंग है इसकी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
● वेबसाइट से पता चलेगी किस बूथ पर कितनी लाइन