लखनऊ। एलडीए कानपुर रोड मंदिर परिसर में रविवार को हुई ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक में पेंशनरों ने केंद्र सरकार से न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की। साथ ही महंगाई भत्ता और पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की बात की। अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी ने कहा कि हर सांसद और मंत्री को ज्ञापन दिया गया। फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहींहुई। इससे देश के करीब 77 लाख पेंशनर और उनके परिवारों में रोष है। इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, आरपी सिंह, उमाकांत सिंह, आर एन द्विवेदी, सुभाष चौबे, एपी सिंह, सतीश अग्निहोत्री, अशोक बाजपेई मौजूद रहे
