संभल लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन पत्नियों के जगह ड्यूटी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ केस दर्ज उन्हें जेल भेज दिया गया है। तीनों महिला कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
संभल लोकसभा सीट पर मतदान के दिन पत्नियों की जगह ड्यूटी करने वाले तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की पत्नियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को तीसरे चरण के तहत संभल लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान हुआ है। इसी क्रम में सभी मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ की ड्यूटी लगी थी। संभल के आर्य समाज रोड पर स्थित महर्षि दयानंद बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल और आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर काॅलेज पर तीन बीएलओ पुलिस ने पकड़े थे।
यह तीनों अपनी अपनी पत्नी की जगह ड्यूटी कर रहे थे। आईकार्ड पत्नी का ही गले में डाला हुआ था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नखासा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी अनूप कुमार, शेरखां सराय निवासी जियाउल हक और दीपा सराय निवासी हिफ्जुर्रहमान है।
अनूप कुमार और जियाउल हक की पत्नी शिक्षामित्र हैं। जबकि हिफ्जुर्रहमान की पत्नी सहायक अध्यापिका है। यह तीनों अपनी अपनी पत्नी के आईकार्ड गले में डालकर बीएलओ का कार्य कर रहे थे। धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।