आजमगढ़। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का प्रेरणा निरीक्षण एप और प्रेरणा सपोर्टिव सुपरविजन एप से फरवरी, मार्च और अप्रैल का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। उक्त तीनों माह के निरीक्षण में दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने शिक्षकों पर हुई कार्रवाई का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
प्रेरणा निरीक्षण एप व प्रेरणा सपोर्टिव सुपरविजन एप के माध्यम से नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है। जिसे प्रेरणा निरीक्षण मॉड्यूल पर ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है। प्रेरणा-निरीक्षण मॉड्यूल से माह फरवरी से अप्रैल 2024 के बीच विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के लिए किए गए स्थलीय निरीक्षणों में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध शत-प्रतिशत मामलों में अभी भी कार्रवाई नहीं की गई है। एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि फरवरी और मार्च माह में अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की गई इसका 100 प्रतिशत विवरण अपलोड किया गया है। वहीं अप्रैल माह में कुल 151 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिसमें से 145 पर कार्रवाई हुई है। ये विवरण प्रेरणा निरीक्षण मॉड्यूल पर ऑनलाइन अपलोड नहीं हुए हैं। जिसे लेकर ऊपर से आदेश आए हैं। पूरा विवरण अपलोड करने के लिए बीएसए को निर्देश दिए जाएंगे।