फर्रुखाबाद
बेसिक शिक्षा निदेशक ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चो को नए सत्र में जूता, मोजा, बैग, किताबें आदि देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से रुपये खाते में भेजे जाएंगे। डीबीटी जारी करने की तैयारी 30 मई तक पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।डीबीटी के माध्यम से छात्रों के अभिभावकों के आधार लिंक खाते में रुपया भेजा जायेगा। पिछले सत्र में पास हो गये छात्रों को प्रोन्नति का सत्यापन भी जल्द करने के निर्देश दिये गये हैं।