प्रतापगढ़। जिले के सात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बालिकाओं की संख्या बढ़ाकर दो गुना किया जाएगा। अभी तक एक आवासीय बालिका विद्यालय में सौ-सौ बालिकाओं के रहने-खाने की व्यवस्था होती थी।
जिले में कुल 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इन सभी स्कूलों में प्रति विद्यालय सौ-सौ बालिकाओं के लिए कक्षा छह से लेकर आठ तक मुफ्त पढ़ाई- लिखाई, रहने, खाने, यूनिफार्म, किताबों आदि की सुविधा मिलती है। शासन ने जिले के सांगीपुर, आसपुर
देवसरा, संड़वा चंडिका, पट्टी, गौरा, मानधाता और शिवगढ़ कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बालिकाओं की संख्या बढ़ाकर दो-दो सौ करने का फैसला लिया है। इसमें उन परिवारों की छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर दाखिला किया जाता है, जो गरीब परिवार की होती हैं। संवाद
जिले के साथ कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सौ-सौ छात्राओं की आवासीय क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक को रिपोर्ट भेज दी गई है।
पिंटू कुमार, डीसी, बेसिक शिक्षा विभाग