जनवरी से मार्च के बीच 101 शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक मिले गैरहाजिर… बेसिक शिक्षा विभाग ने इन कर्मियो पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए…
जैसा कि आप भली-भाँति अवगत हैं कि विद्यालयों के नियमित निरीक्षण हेतु विशेष निरीक्षण अभियान चलाये जाने तथा निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई का शत-प्रतिशत विवरण प्रेरणा पोटर्ल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश हैं। माह जनवरी से मार्च, 2024 में विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण में आपके जनपद में संचालित विद्यालयों में तैनात कतिपय शिक्षक कई-कई बार अनुपस्थित पाये जा रहे हैं। यह स्थिति खेदजनक एवं आपके शिथिल पर्यवेक्षण को परिलक्षित करती है।
प्रेरणा निरीक्षण मॉड्यूल से प्राप्त संलग्न रिपोर्ट के अनुसार माह जनवरी-मार्च, 2024 में अधिकारियों द्वारा किए गये विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण में कुल 101 शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक तथा अनुचर को 03-03 बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया है। इस सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुसरण करते हुए संलग्न रिपोर्ट में वर्णित ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई कर शत-प्रतिशत विवरण प्रेरणा समीक्षा मॉड्यूल / मानव सम्पदा पोर्टल पर सर्विस बुक में दर्ज कराने के साथ-साथ अधोहस्ताक्षरी को सूचित करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों के निलम्बन, जाँच प्रक्रिया एवं निलम्बन से बहाली के सम्बन्ध में कार्यालय पत्रांक-महा०नि०/10769/2022-23 दिनांक 31 जनवरी, 2023 द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये हैं, जिसकी प्रति इस निर्देश के साथ संलग्न कर प्रेषित की जा रही है कि शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में प्रदत्त निर्देशों का संज्ञान लेते हुए तद्नुसार अनुपालन/अनुसरण सुनिश्चित किया जाय। साथ ही शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक तथा अनुचर द्वारा द्वारा विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाय ताकि अध्ययनरत बच्चों को नियमित रूप से पठन-पाठन कराया जा सके। DAHEL
संलग्न रिपोर्ट।
भवदीया,