अखिलेश ने कहा कि चार जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय हुआ है। सरकार बनने के बाद शिक्षक की तरह उन्हें शामिल कराया जाएगा और सम्मान दिया जाएगा।
इसके लिए अलग से बजट जारी किया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी जाएगी। राशन की कटौती नहीं की जाएगी। भाजपा सरकार राशन की कटौती कर रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार आने के बाद पैकेट में राशन दिया जाएगा और पर्याप्त मात्रा में राशन होगा ताकि पूरा परिवार खा सके। भाजपा किसानों के हित की बात करती है और खाद की बोरी में चोरी कर रही है। हर एक बोरी में पांच किलो खाद कम भेजा जा रहा है।