नई दिल्ली, एजेंसी। देश के बड़े बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने फैसला किया है कि वह छोटी राशि के यूपीआई लेनदेन के लिए एसएमएस यानी टेक्स्ट मैसेज के जरिए अलर्ट नहीं भेजेगा।
गौरतलब है कि अब छोटे-छोटे लेनदेन के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ा है। जब आप कोई भुगतान करते हैं या कहीं से आपके खाते में पैसे आते हैं, तो बैंक की तरफ से आपको एसएमएस के माद्यम से इसकी सूचना दी जाती है। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा और एचडीएफसी बैंक ने इससे जुड़ी सूचना अपने ग्राहकों को भेज दिया है।
बैंक ने कम रुपये के लेनदेन के लिए टेक्स्टअलर्ट को बंद करने का फैसला किया है। एचडीएफसी बैंक का यह फैसला आगामी 25 जून से लागू हो जाएगा।
बैंक ने ग्राहकों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक कम मूल्य के लेनदेन से जुड़ा एसएमएस नहीं भेजा जाएगा।