कन्नौज: कन्नौज के एक प्राथमिक स्कूल में गर्मी से निजात दिलाने के लिये प्रधानाध्यापक ने एक कक्षा को स्वीमिंग पूल बना दिया. गर्मी के चलते स्कूल में बच्चे कम आ रहे थे, जब प्रधानध्याप बच्चों को बुलाने उनके घर पहुंचे तो फसल कटाई और गर्मी के चलते परिजनों ने स्कूल न भेजने की बात कही. बच्चों की समस्या को देखते हुये प्रिंसिपल ने स्कूल के एक क्लास में पानी भरवाकर स्वीमिंग पूल बना दिया.
मजेदार बात यह है कि अब बच्चे स्कूल में पढ़ने भी आ रहे हैं और स्वीमिंग पूल बने क्लास में मस्ती कर रहे हैं. बच्चों को स्कूल बुलाने के लिये यह क्रिएटिव आइडिया कन्नौज के महसौनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का है. स्कूल के हेड टीचर वैभव राजपूत का कहना है कि पारा 4 – 4 दिन से 38 से 40 डिग्री के बीच है, जिसके चलते स्कूल में बच्चों की संख्या बेहद कम हो गयी.
स्कूल में बना स्विमिंग पूल
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जब बच्चों के परिजनों से इसके बारे में पूछा तो उन्होने गर्मी का हवाला दिया. जिसके बाद स्कूल के एक क्लास में पानी भरवाकर उसमें बच्चों का मनोरंजन करवाया जा रहा है. अब बच्चे पढ़ने भी आ रहे हैं और स्वीमिंग पूल में नहाने का लुत्फ उठा गर्मी से निजात भी पा रहे हैं. महसौनापुर के हेड टीचर अकसार स्कूल में कुछ न कुछ अलग करते रहते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में दिलचस्पी बढ़ती रहे. अपने दिलचस्प तरीकों के लिये वैभव का ग्रामीणों में एक अलग सम्मान है.