1- जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी ।
2- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाराबंकी ।
कृपया उपरोक्त विषयक अवगत कराना है, कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा हीटवेव से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें, संबंधी 04 प्रकार के पोस्टर्स को डिजाईन एवं मुद्रित कराकर जनपद के समस्त विद्यालयों के बच्चो को हीटवेव के समय ‘क्या करें, क्या न करें’, का प्रचार सामग्री का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है, जिससे बच्चो को लू-प्रकोप के प्रभाव से बचाया जा सके ।
उक्त के क्रम में जनपद बाराबंकी में बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुए लू-प्रकोप से विद्यालय के बच्चो को प्रभावित होने से रोकने हेतु निम्नांकित आवश्यक कदम उठाये जाने के लिए निम्नांकित अति अनिवार्य कार्यवाही किया जाना है-
1- विद्यालयों में मोबाइल मैसेज । व्हाट्सप्प के माध्यम से चेतावनी प्रेषित करना ।
2- प्रार्थना-सत्र में अनिवार्य रूप से बच्चों को लू-प्रकोप से बचाव हेतु ‘क्या करें क्या न करें’ की जानकारी प्रदान
करायी जाए ।
3- समस्त शैक्षिक संस्थानों में शुद्ध एवं शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए ।
4- गर्मी को ध्यान में रखते हुए धूप में विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को छायादार स्थान पर
आयोजित कराया जाए ।
5- विद्यालय में विद्युत् व्यवस्था, क्रियाशील पंखे आदि की समुचित व्यवस्था की जाये । 6- गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयवधि में यथा निर्देश परिवर्तन किया जाए ।
अतः निर्देशित किया जाता है कि समस्त विद्यालयों में अतिशीघ्र उपरोक्तानुसार कार्यवाही कर आपदा विशेषज्ञ बाराबंकी को लोकेशन सहित फोटोग्राफ मो0नं0 9454418880 पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें ।