फतेहपुर जिले के औंग में हुए सड़क हादसे में घायल शिक्षक की 6 दिन बाद हैलट अस्पताल कानपुर में रविवार रात मौत हो गई है। परिजन पीएम के बाद शव गांव लाने को गए हैं। औंग थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर बाइक सवार शिक्षक को पिकअप ने 22 अप्रैल शाम टक्कर मार दी थी। टक्कर लगते ही शिक्षक गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर पड़े थे। विद्यालय स्टाफ ने इलाज के लिए नर्सिंग होम औंग लाकर परिजनों को सूचित किया था। जहां डॉक्टर ने गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया था। परिजन इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल कानपुर ले गए थे। हालत गंभीर होने पर आईसीयू में रखा गया था।
औंग थाने के खरौली गांव के सुरेश चंद रैदास के पुत्र नरेंद्र कुमार बायो के शिक्षक थे। प्रथम पाली पर चार घंटे करचलपुर के इंटर कॉलेज में पढ़ाते थे। दूसरी पाली में चार घंटे स्टेशन रोड औंग के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाते थे। इंटर कॉलेज से पढ़ाकर बाइक से घर जा रहे थे। घर जाते समय कॉलेज से निकलते ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। पुलिस ने चालक को वाहन सहित कब्जे में ले लिया था। मृतक शिक्षक के बड़े भाई वीरेन्द्र कुमार खरौली गांव में पंचायत मित्र हैं। मृतक की तीन बहने शादीशुदा हैं। शिक्षक के एक 3 वर्ष का बेटा रुद्रांश है। मौत की खबर सुनकर माता कमला देवी तथा पत्नी गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है।
सब्जियों का भाव पूछने के बाद सब्जी नहीं खरीदने पर परिषदीय शिक्षक को बेल्ट से पीटा
चायल। पिपरी कोतवाली के तिल्हापुर मोड़ स्थित बाजार में सोमवार को सब्जी खरीदने गए सहायक अध्यापक को दुकानदार ने साथियों संग जमकर पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल अध्यापक ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्रयागराज के झलवा निवासी बिजलेश केसरवानी प्राथमिक विद्यालय म्योहर में सहायक अध्यापक हैं। सोमवार दोपहर विद्यालय बंद होने के बाद वह स्कूटी से अपने घर झलवा जा रहे थे। पिपरी कोतवाली के तिल्हापुर मोड़ स्थित बाजार से सब्जी खरीदने के लिए चले गए। बिजलेश के अनुसार उन्होंने एक दुकानदार से सब्जी और प्याज का भाव पूछा। मोलभाव के बाद सब्जी नहीं खरीदने पर दुकानदार गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अपने चार अन्य दोस्तों को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने बेल्ट से पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। चीखपुकार सुन जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल शिक्षक ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बृजेश करबरिया का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
———–
अस्पताल संचालक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
चायल। चरवा कोतवाली के रैयादेह माफी गांव निवासी रजनीश कुमार पासी का आरोप है कि स्थानीय एक अस्पताल संचालक उससे रंजिश रखता है। रविवार को उसने मोबाइल पर फोन कर उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने पहुंच आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।