अमेठी सिटी। सरकारी शिक्षकों को हाजिरी आदि भरने के लिए उपलब्ध कराए गए टैबलेट संचालन की मुश्किलें दूर होने वाली हैं। इनमें इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड और इंटरनेट का खर्च स्कूलों को आवंटित कंपोजिट ग्रांट से दिया जाएगा। इस खर्च का समायोजन विद्यालय अनुदान से कर लिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए टैबलेट का इस्तेमाल न करके शिक्षक लंबे समय से सिम कार्ड व इंटरनेट की सुविधा की मांग कर रहे थे। इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। कई बार बीएसए को ज्ञापन भी सौंपे गए। प्रत्येक विद्यालय में दिए टैबलेट के लिए सिम कार्ड और इंटरनेट डाटा विभाग की ओर
से उपलब्ध कराया जाएगा।
स्कूलों को मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट से खर्च उठाया जाएगा। कंपोजिट ग्रांट से एक टैबलेट के लिए प्रतिमाह अधिकतम 2400 रुपये और दो टैबलेट के लिए 4800 रुपये खर्च की अनुमति दी गई है।
बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में दिए गए टैबलेट के सिम कार्ड और इंटरनेट डाटा के रुपये कंपोजिट अनुदान से दिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।
किस कंपनी का होगा सिम, शिक्षकों से मांगी सूचना
जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि सिम कार्ड किस कंपनी का इस्तेमाल करना है, यह शिक्षकों को तय करना होगा। कहा कि गांव में किस मोबाइल कंपनी का नेटवर्क अच्छा चलता है। उसी के अनुसार सिम कार्ड दिया जाएगा। सूचना दो दिन के भीतर शिक्षक अपने खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे।