प्रयागराज। अल्पसंख्यक कॉलेजों के प्राचार्य के पदों पर परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी और इस भर्ती की जिम्मेदारी शिक्षा सेवा चयन आयोग के पास होगी। पहले प्रबंधन के माध्यम से प्राचार्य के पद पर नियुक्ति की जाती थी। अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्राचार्य के रिक्त पदों की गणना जल्द ही
शुरू कराई जाएगी। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से ही प्राचार्य के पद पर भर्ती होती है। इससे पूर्व
विज्ञापन संख्या-49 के तहत वर्ष
2019 में अशासकीय
महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290
पदों पर भर्ती आई थी और वर्ष
नियुक्ति इस वजह से अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के तकरीबन 60 पद खाली हैं। प्रदेश में कुल 310 अशासकीय महाविद्यालय और 21 अल्पसंख्यक महाविद्यालय हैं। नई व्यवस्था के तहत उच्च शिक्षा निदेशालय अब 331
ऐसे में अल्पसंख्यक
2020-21 में इस भर्ती के चयनितों को नियुक्ति मिली थी। हालांकि, कई चयनितों ने प्रबंधन से विवाद या अन्य कारणों से के बाद इस्तीफा दे दिया। और के प्रदेश गठन चार
महाविद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पदों का अधियाचन शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजेगा और आयोग अधियाचन के आधार भर्ती करेगा।
महाविद्यालयों में भी लिखित परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर प्राचार्य पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर शिक्षा सेवा चयन आयोग के की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जून को लोकसभा चुनाव के तहत मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग नई भर्तियों पर भी काम शुरू कर देगा। प्राचार्य के पद पर पांच साल से कोई नहीं भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में आयोग
इस भर्ती को प्राथमिकता दे सकता है।
वहीं, जून में बड़ी संख्या में प्राचार्यों की सेवानिवृत्ति भी होती है। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशालय जून के अंत में रिक्त पदों की गणना शुरू करा सकता है और जुलाई में रिक्त पदों का अधियाचन शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेज सकता है। निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्राचार्यों के ज्यादातर पद भरे हैं, क्योंकि वहां प्रबंधन लगातार नियुक्ति करता रहता है। भविष्य में इन पदों पर भर्ती आयोग वे माध्यम से होगी।