सीडीओ के निर्देश पर गठित टीम ने शनिवार को परिषदीय विद्यालय में परिवर्तित हुए समय के मद्देनजर 41 विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें 21 शिक्षक-शिक्षिकाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गैरहाजिर मिले। इसकी रिपोर्ट सीडीओ को भेज दी गई है।
शनिवार को खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सुबह करीब सवा आठ बजे ग्राम सिसौना के कंपोजिट विद्यालय पहुंचे। बीडीओ के अनुसार यहां शिक्षिका शमीम खातून गैरहाजिर थीं। प्राथमिक विद्यालय बलखेड़ा में शिक्षक अंकित कुमार, प्राथमिक विद्यालय सिरसखेड़ा में शिक्षका प्राची, ममता गौतम गैरहाजिर मिलीं।
सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अमरीश कुमार ने ग्राम पैगंबरपुर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलावती, कंपोजिट विद्यालय मुबारकपुर में शिक्षक रवींद्र कुमार, कंपोजिट विद्यालय देवीपुरा में शिक्षक जगन्नाथ कुमार गैरहाजिर मिले।
सहायक विकास अधिकारी लघु सिंचाई जितेंद्र सैनी को बेरखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में गीता गुप्ता, सतनाम कौर, कंपोजिट विद्यालय सिकरौरा में रीता गौतम, कंपोजिट विद्यालय बेरखेड़ी सिकरौरा में तेज सिंह, प्राथमिक विद्यालय पसियापुर मनुनगर में शालिनी, आंगनबाड़ी केंद्र चकफेरी मनुनगर में कार्यकर्ता गायब मिलीं।
एडीओ पंचायत सलीम हुसैन ने प्राथमिक विद्यालय कुइया, आंगनबाड़ी केंद्र कुइया, कंपोजिट विद्यालय कोठा जागीर के विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां सभी शिक्षक व कार्यकर्ता उपस्थित पाए गए। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकास कुमार को धावनी हसनपुर आंगनबाड़ी केंद्र में अंजुम बेबी, गुलशन जहां, कमला रानी गैरहाजिर मिलीं।
बहांपुर गंगापुर में काजल सक्सेना, जुल्फिकार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहांपुर गंगापुर में सुरेश सक्सेना, बहापुर गंगापुर के आंगनबाड़ी केंद्र में सूरजमुखी गैरहाजिर मिलीं। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सभी 41 विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों की निरीक्षण रिपोर्ट सीडीओ को भेज दी गई है।