प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव के बाद इस बार लोकसभा चुनाव में गर्मी को देखते हुए आयोग अलर्ट है। पुलिस ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार किया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के साथ मतदान कर्मियों की प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा है। सीएमओ ने 340 आशा बहुओं को प्रशिक्षण देने के बाद उनकी ड्यूटी गांव के मतदान केंद्रों पर लगा दी है।
सीएमओ डॉ. जीएम शुक्ल ने बताया कि मतदान केंद्र पर आशा बहू मेडिकल किट लेकर बैठेगी। जरूरत पड़ने पर मतदान कर्मियों के साथ मतदाताओं को ओआरएस पाउडर, दर्दनिवारक दवा, गैस और दस्त के साथ उल्टी की, सुगर, ब्लड प्रेशर की दवा खाने के लिए देगी। उन्होंने बताया कि जिले के 340 आशा बहुओं की ड्यूटी मतदान केंद्रों पर लगाया जा रहा है। जहां आशा बहू नहीं है वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी।