लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं का परिणाम 30 मई को जारी किया जाएगा। कॉपियों के मूल्यांकन होने के बाद अंकों की फीडिंग का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। बोर्ड ने प्रदेश भर के 1,13100 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने की कवायद तेज कर दी है। इस बार परीक्षा में प्रदेश भर 113100 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। दरअसल, हाईकोर्ट ने बीते मार्च में यूपी मदरसा शिक्षा परिषद एक्ट को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। इस फैसले के बाद मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर असमंजस में था।
150