नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद/ गुरुग्राम/लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों के करीब 100 स्कूलों को बम धमाकों से दहलाने की धमकी भरे ईमेल से बुधवार को हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुछ स्कूलों को भी ऐसा ही मेल मिला। सुबह 4:15 बजे स्कूलों को मेल रिसीव हुए। स्कूलों में स्टाफ के आने के बाद जब इसका पता चला तो पुलिस स्टेशनों के फोन घनघनाने शुरू हुए। तकरीबन पूरी दिल्ली से ही आ रही इस तरह की कॉल्स से पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। पुलिस की अलग-अलग टीमें स्कूलों में पहुंचीं। आननफानन स्कूलों को खाली कराया गया।
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को एसएमएस, व्हाट्सएप और फोन कर बच्चों को तुरंत घर ले जाने को कहा। बच्चों को स्कूल भेजने के बाद बहुत से अभिभावक अपने काम पर निकल चुके थे। खबर मिलते ही वे स्कूल पहुंचे और बच्चों को वहां से ले गए। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि पुलिस ने हर कॉल को बहुत गंभीरता से लेकर स्कूल की सघन तलाशी ली। दिनभर चले तलाशी अभियान के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कुछ देर बाद टीवी चैनलों पर खबरें दिखाए जाने से अन्य ऐसे स्कूलों में भी हड़कंप मच गया, जिन्हें धमकी भरा मेल नहीं मिला था। अधिकांश स्कूलों ने जल्द छुट्टी कर बच्चों को घर भेज दिया।
दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम व लखनऊ पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस ईमेल को झूठा करार दिया।
पुलिस ने बताया, पूर्वी दिल्ली के 24, दक्षिणी दिल्ली के 18, पश्चिम दिल्ली के 21 व शाहदरा में 10 स्कूलों को धमकी वाला ई-मेल मिला है।