लखनऊ। यूपी में सोमवार को भी गर्मी का दौर जारी रहा। हालांकि सोमवार को रविवार की अपेक्षा कहीं मामूली तो कहीं दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ में तापमान 42.5 से घटकर 40.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। प्रयागराज में तापमान 44 डिग्री, कानपुर में 43.5 डिग्री, बहराइच में 39.2 डिग्री और सुल्तानपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन आंधी, बारिश के चलते गर्मी से राहत के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ
S 25 से 35 किमी प्रति प्रति घंटे घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में तेज हवा, आंधी, बारिश के आसार हैं। लखनऊ में बुधवार को बरसात हो सकती है। साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान 25 से 40 किमी तक की रफ्तार से हवा चल सकती है। इससे तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। ब्यूरो