प्रयागराज, । नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग का कामकाज शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी को कार्यवाहक सचिव बनाया गया है। मंगलवार को प्रयागराज आ रहे गिरिजेश त्यागी आयोग में सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को कार्यवाहक अध्यक्ष (उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव) एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में होने जा रही बैठक का एजेंडा तैयार करेंगे। माना जा
रहा है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना समाप्त होने के तत्काल बाद लंबित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के उद्देश्य से अभी से ही होमवर्क शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों और अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया पर मंथन हो सकता है। दोनों आयोग के कर्मचारियों का समायोजन, आवश्यक पदों का सृजन, पूर्व से लंबित मुकदमों का त्वरित निस्तारण आदि पर भी चर्चा होगी।