श्रावस्ती। परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती के आदेश का अनुपालन जिले में नहीं हो रहा है। एक तरफ जहां नगर व कस्बों से सटे विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 34 विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे हैं।
परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक भिनगा व इकौना नगर सहित कटरा, गिलौला, जमुनहा, सिरसिया सहित मार्ग के किनारे स्थित विद्यालयों में अपनी तैनाती करा लेते हैं। ऐसे में कस्बा व बाजार सहित मुख्य मार्ग किनारे संचालित कई विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है। वहीं इसके विपरीत दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक जाने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि जिले के 34 विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे हैं। इनमें हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र में 11, जमुनहा व गिलौला में सात-सात, इकौना में पांच व सिरसिया क्षेत्र के चार विद्यालय शामिल हैं। जहां शिक्षकों का समायोजन न हुआ तो चालू शिक्षा सत्र में भी छात्रों को एकल शिक्षकों के सहारे शिक्षा ग्रहण करेंगे।