प्रयागराज। कौशाम्बी में 10वीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। छात्रा ने 71 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, लेकिन सहेलियों के अंक उससे ज्यादा थे। आरोप है कि सहेलियां इस बात को लेकर उसे चिढ़ाती थीं। वहीं, कुछ शिक्षकों ने भी कहा था कि तुम पढ़ने में ठीक थी फिर नंबर कम कैसे आए। परिजनों के मुताबिक इस बात को लेकर वह परेशान रहती थी।
कौशाम्बी के कड़ा थाना क्षेत्र के अलावलपुर टिकरी निवासी हीरालाल मजदूरी करते हैं। सपना उनके पांच बेटियों में सबसे छोटी थी। इस साल उसने 10वीं में 71 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। पिता के अनुसार साथ वाली लड़कियों के उससे ज्यादा नंबर थे। इससे वह काफी परेशान रहती थी। कई लोग उसे इस बात को लेकर चिढ़ा भी रहे थे। आरोप है कि सोमवार सुबह 10 बजे बेटी के स्कूल से कुछ शिक्षक उनके घर पर आए थे। उन्होंने बेटी से कहा, तुम पढ़ने में ठीक थी फिर तुम्हारे नंबर कम कैसे आए।
थोड़ी देर बाद जब शिक्षक चले गए तो वह घर के अंदर चली गई। कुछ देर बाद जब उसकी मां बुलाने गई तो वह गंभीर अवस्था में पड़ी थी। आननफानन परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसे शाम चार बजे भर्ती किया और रात आठ बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। संवाद