प्रयागराज, दिल्ली और नोएडा के दर्जनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर वायरल होते ही संगमनगरी में भी अभिभावक चिंतित हो उठे। हर कोई बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान नजर आया। अभिभावक एक-दूसरे को फोन करके इस घटना के बाबत चर्चा करते रहे। प्रयागराज के स्कूलों में इस प्रकार के मेल को लेकर भी छानबीन करने की कोशिश की गई। हालांकि अधिकांश स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य इस घटना से अनजान रहे।
सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने बताया कि स्कूल
■ दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में मिली थी मेल ■ जानकारी के बाद यहां अभिभावक रहे चिंतित
में दो दिन पहले ही साइबर क्राइम पर कार्यशाला आयोजित की गई थी। साइबर अपराधियों के धमकी भरे ई- मेल की जानकारी होने के बाद 12वीं के बच्चों को सभी कक्षाओं में भेजकर सभी बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार धमकी भरे मेल या वसूली के लिए आने वाले मेल से सावधान रहना है। किसी भी अनजान मेल को बिना सोचे-समझे नहीं खोलना है।