नई दिल्ली, एजेंसी। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) की आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सोमवार को घोषित हो गए। इस बार लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है, जबकि दोनों कक्षाओं के लिए पास प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई है। बोर्ड ने छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए मेधा सूची जारी करने की प्रक्रिया इस साल से बंद कर दी है।
लड़कियां आगेः सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव जोसेफ इमैनुअल ने कहा, 10वीं कक्षा में 99.31 प्रतिशत लड़के पास हुए, जबकि 99.65 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की। इसी तरह, 12वीं कक्षा में लड़कों का
पास प्रतिशत 97.53 और लड़कियों का पास प्रतिशत 98.92 प्रतिशत रहा। दसवीं कक्षा में इंडोनेशिया, सिंगापुर और दुबई के स्कूलों ने विदेश में सबसे
98.19 2024
96.93 2023
12वीं
अच्छा प्रदर्शन किया। 12 वीं में सिंगापुर और दुबई के स्कूल आगे रहे हैं।