मनियर। शिक्षा क्षेत्र मनियर में छह विद्यालय विना बिजली कनेक्शन के संचालित हो रहे हैं। ऐसे में उमस भरी गर्मी और तपिश के बीच बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।
सबसे अहम बात यह है कि लोकसभा चुनाव में इन विद्यालयों पर सातवें चरण में मतदान के लिए बूथ बनाए जाने हैं। ऐसे में मतदान कर्मियों और मतदाताओं को लू के थपेड़ों के साथ मतदान केंद्र बनने वाले इन स्कूलों में उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा। सब कुछ के बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह है।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, गौरीशाहपुर, प्राथमिक विद्यालय, ए तासगढ़, कंपोजिट विद्यालय, वरेलिया, प्राथमिक विद्यालय बनकट,
प्राथमिक विद्यालय, चौहान बस्ती खुटहा बड़ागांव और प्राथमिक विद्यालय ताहीरपुर में बिजली कनेक्शन नहीं है।
प्राथमिक विद्यालय, गौरीशाहपुर के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार के अनुसार कनेक्शन क्यों नहीं है पता नहीं? वहीं, प्राथमिक विद्यालय एलासगढ़ के प्रधानाध्यापक रमेश
मनियर के चौहान बस्ती बड़ागांव में बिना पंखे से पढ़ाई करते बच्चे। संवाद
यादव ने बताया कि पहले कनेक्शन था, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तीन वर्ष पूर्व कनेक्शन काट दिया था।
कंपोजिट विद्यालय बहेलिया के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार व प्राथमिक विद्यालय ताहीरपुर सुल्तानपुर के प्रधानाध्यापक संजय यादव ने बताया कि पिछले साल ऑनलाईन
आवेदन किया गया था, लेकिन विभाग द्वारा अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय बनकट के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के बाद जेई से संपर्क किया गया, लेकिन कनेक्शन नहीं मिला।
शिक्षा क्षेत्र मनियर के खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि 119 परिषदीय विद्यालय में से छह विद्यालय बिना बिजली कनेक्शन के है, इन स्कूलों में शीघ्र बिजली कनेक्शन के लिए प्रयास किया जा रहा है। उधर, इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत उपकेंद्र, मनियर के जेई कैलाश राम से पुछे जाने पर बताया कि कनेक्शन जोड़ने के लिए तैयारी चल रही। शीघ्र ही विद्यालयों को कनेक्शन दे दिया जाएगा।