ज्ञानपुर। औराई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चकनिरंजन को मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान के मद्देनजर विद्यालय को 24 व 25 मई को खोलने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी लापरवाही बरती गई।
शुक्रवार को पोलिंग पार्टी पहुंच गई, लेकिन विद्यालय में ताला बंद मिला। इसकी जानकारी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक-मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह को दी। इसके पश्चात बार-बार प्रयास करने के बाद भी
खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया
कोई सुनवाई नहीं हुई। इसे घोर लापरवाही मानते हुए उन्होंने बीएसए को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रधानाध्यापक आनंद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। संवाद