ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की औसत उपस्थिति 75 फीसदी निर्धारित की गई है। स्कूल महानिदेशक की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर इसे प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जुलाई से इसे हर हाल में लागू करने पर बल दिया। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर एक-एक शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें एक लाख 67 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। स्कूलों में पठन-पाठन एवं बच्चों की उपस्थिति बेहतर करने के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई। शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाता है। उसके बावजूद विद्यालयों में उपस्थिति कम रह रही है। ऐसे में स्कूल
महानिदेशक कंचन वर्मा ने विद्यालय में वच्चों की औसत उपस्थिति 75 फीसदी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र में कहा गया है कि छात्रों की अनुपस्थि का कारण कुछ शिक्षकों का देर से आना या बिना सूचना के गैरहाजिर रहना भी हो सकता है। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। शिक्षकों से अपनी कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर वह अभिभावक से मिलने को कहा गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई से शुरू होने वाले सत्र से इस पर काम शुरू किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि निदेशालय का पत्र मिला है। खंड शिक्षा अधिकारियों से व्यवस्था लागू करने को कहा गया है। संवाद