खागा (फतेहपुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के अंदर शिक्षकों के बीच मारपीट व गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है। वीडियो में शिक्षक गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे व कुर्सियों से एक दूसरे पर हमला कर कर रहे हैं। चर्चा है कि मिड-डे मील वितरण को लेकर विवाद हुआ है। वितरण में बंदरबांट को लेकर पक्ष भिड़े हैं। कोतवाल खागा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। इस मामले में विभागीय जांच शुरू हुई है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर जांच कराई जा रही है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
254