बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को शासन ने अपनी आईडी से सिम खरीदने का फरमान जारी किया है। शिक्षकों ने इस पर ऐतराज करते हुए अपनी आईडी से सिम खरीदने के लिए मना कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि विभाग स्वयं सिम खरीद कर दे। इसके बाद ही ऑनलाइन कार्य किए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय हैं, जहां चार लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने व एमडीएम का फोटो अपलोड करने के साथ ही अन्य कई कार्यों के लिए
कैंपस में छात्र को जातिसूचक शब्दों से पुकारा तो होगी कानूनी कार्रवाई
प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिए गए थे। मगर, इसे चलाने के लिए सिमकार्ड नहीं दिया गया था। शिक्षकों के विरोध पर शासन ने निर्देश दिया कि सिम खरीदने के लिए शिक्षकों को पैसे दे दिए जाएंगे, जिससे वे अपनी आईडी से सिम खरीद लें। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्याविलास पाठक का कहना है कि जिले का कोई भी शिक्षक अपनी आईडी से सिम नहीं खरीदेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को दिए गए सभी टैबलेट वैसे ही रखे हैं। सिम मिलने के बाद ही वे इसका प्रयोग करेंगे