पीलीभीत, । बीएसए अमित कुमार सिंह ने बरखेड़ा विकास खंड के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसहा ग्वालपुर, प्राथमिक विद्यालय शेखापुर, प्राथमिक विद्यालय मुड़िया कुंडरी, प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर जतीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर जतीपुर, कंपोजिट स्कूल मुड़िया हुलास, प्राथमिक विद्यालय पतरसिया का औचक निरीक्षण किया, जिसमें छात्र उपस्थित कम पाई गई। भेजी गई स्पोर्ट ग्रान्ट, फोटो फ्रेम की ग्रान्ट, टीएलएम ग्रान्ट, माता उन्मुखीकरण का पैसा, लर्निंग कॉर्नर आदि की भेजी गई ग्रांटों का पैसा खर्च नहीं किया गया और व्यय धनराशि के सापेक्ष बिल बाउचर नहीं पाए गए।
शिक्षक स्तर से उपस्थित बढ़ने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जाना पाया गया। विद्यालयों में विभिन्न मदों में भेजी गई धनराशि से सामग्री का क्रय न करने एवं बिल बाउचर उपलब्ध न होने के कारण इन विद्यालयों का वेतन सामग्री क्रय कर विद्यालय में उपलब्ध होने व बिल बाउचर उपलब्ध कराने तक के लिए बाधित किया गया है। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय पतरसिया में छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता को परखा, जिसमें कक्षा तीन की छात्राओं द्वारा अंग्रेजी एव गणित के सवाल करवाया गया।