फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था लागू कराने की कवायद शुरू की है। टैबलेट में लगने वाले सिम की आपूर्ति के लिए तीन कंपनियों ने कोटेशन जमा किया है।
प्रत्येक स्कूल के खाते में चार महीने के रिचार्ज के लिए 800 रुपये खाते में भेजे हैं। यह व्यवस्था पहली जुलाई से लागू कराने की तैयारी है।
बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन करने की तैयारी में है। इसके लिए नवंबर 2023 में 3534 टैबलेट 1843 स्कूलों को दिए गए थे।
प्राथमिक स्कूल को एक और कंपोजिट स्कूलों को दो-दो टैबलेट मिले थे। शिक्षक संगठनों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। ऐसे में अभी तक सिर्फ 1.23 प्रतिशत शिक्षक ही टैबलेट का उपयोग कर रहे हैं।
विभाग ने तीन कंपनियों से सिम की आपूर्ति के लिए कोटेशन लिया है। इनमें वोडा, एअरटेल और जीओ हैं। कंपनियां सिम मुफ्त में देंगी, सिर्फ रिजार्च का पैसा लेंगी। डीसी प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक सिर्फ 1.23 प्रतिशत टैबलेटों का उपयोग हो रहा है। प्रयास यह है कि जुलाई से इनका शत प्रतिशत उपयोग शुरू हो। (संवाद)