जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण नीति पर कोर्ट के आदेश की अनदेखी की जा रही है। सामान्य स्थानांतरण प्रक्रिया संपन्न होने के बावजूद अभी तक पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण में पेयरिंग कर चुके शिक्षकों को रिलीव नहीं किया जा सका है। इस प्रक्रिया में आवेदन किए हुए एक साल होने को हैं लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। बुधवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रयागराज जाकर बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव से मुलाकात की।
शिक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अंतरजनपदीय सामान्य एवं पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण 2023-24 के लिए दो जून 2023 को शासनादेश जारी हुआ था। उक्त शासनादेश में उल्लेख था कि दोनों प्रक्रियाएं समानांतर चलेंगी। सामान्य स्थानांतरण की प्रक्रिया को लगभग एक माह में पूर्ण कर लिया गया और पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया अभी भी लटकी हुई है।
अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में जल्द रिलीविंग के लिए विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में बुधवार को शिक्षक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में एकत्र हुए। प्रयागराज गए शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे अनुराग तिवारी ने बताया कि शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र तिवारी से मिला। सचिव ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से वार्ता में कहा कि चार जून को आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त
किया कि इसी ग्रीष्मावकाश में यह प्रक्रिया 18 जून से पहले ही पूर्ण हो जाएगी। प्रयागराज पहुंचने वालों में निर्भय सिंह, विद्योत्तमा, आरती केसरी, सुमन मिश्रा, श्रुति सागर, दिलीप वर्मा, विनोद वर्मा, भीमसेन, आशुतोष तिवारी, पीयूष सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद रहे। आवेदकों ने निदेशालय पहुंचकर सचिव से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई कि शीघ्र ही उन्हें न्याय मिलेगा। जिससे प्रदेश के पांच हजार शिक्षक अपने ऐच्छिक जनपद पहुंचकर पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य कर सकेंगे
*अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण अपडेट*
_अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में जल्द रिलीविंग के लिए विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में आज शिक्षक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में एकत्र हुए। शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद श्री सुरेंद्र तिवारी जी से मिला।_
*सचिव महोदय ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता में कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है। 4 जून को आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि इसी ग्रीष्मावकाश में यह प्रक्रिया 18 जून से पहले ही पूर्ण हो जाएगी।*
आज प्रयागराज पहुंचने वालों में विद्योत्तमा, आरती केसरी,सुमन मिश्रा, श्रुति सागर,दिलीप वर्मा ,विनोद वर्मा ,भीमसेन ,अनुराग तिवारी ,निर्भय सिंह,आशुतोष तिवारी ,पीयुष सिंह,आशुतोष तिवारी,अजय व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।
आज माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में रिलीविंग के लिए अवमानना याचिका की सुनवाई थी।लंच बाद आज कोर्ट नही थी ,इसलिये सुनवाई न हो सकी। अगली तिथि अभी तक नही मिली है।
आज इस भीषण गर्मी में निदेशालय पहुंचने वाले शिक्षकों का हार्दिक आभार…
उनके लिए क्या कहें जो घर से ही बाहर न निकले..
केवल व्हाट्सएप्प या फ़ोन पर अपडेट ले रहे हैं….
आपका साथी
N/72825🩷🩷🩷🚩🚩🚩