प्रयागराज। आरओ/एआरओ भर्ती पेपर लीक प्रकरण में शासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। इस संबंध में लोकसेवा आयोग की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना एसटीएफ को ट्रांसफर कर दी गई है। सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमे से संबंधित दस्तावेज जांच एजेंसी को भेज भी दिए हैं।
आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में आयोग सचिव अशोक सिंह की तहरीर पर चार अप्रैल को सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया था। प्रकरण से संबंधित एक केस कौशाम्बी के मंझनपुर थाने में भी दर्ज हुआ था। खुलासे में लगी एसटीएफ ने अब तक 11 आरोपियों को पकड़ा है, जिन्हें मंझनपुर थाने में दर्ज केस में दाखिल करते हुए जेल भेजा गया। उधर, सिविल लाइंस पुलिस ने भी सभी 11 आरोपियों का बी वारंट बनवाकर कौशाम्बी व मेरठ में तामील करा दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते ३ए अब शासन ने विवेचना
एसटीएफ को सौंप दी है।
इस संबंध में आदेश जारी होते ही सिविल लाइंस पुलिस ने संबंधित दस्तावेज एसटीएफ को भेज दिए हैं। इनमें अब तक की विवेचना से
संबंधित केस डायरी के साथ ही आयोग सचिव की ओर से दिए गए शिकायती पत्र व आरोपों के संबंध में उपलब्ध कराए गए साक्ष्य भी शामिल हैं। ब्यूरो
इसलिए दी गई विवेचना
प्रकरण में अब तक की तमाम गिरफ्तारियां व साक्ष्य संकलन का काम एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने ही किया है। इनमें गुर्गों से लेकर सरगना तक की गिरफ्तारी एसटीएफ ने ही की। प्रयागराज, नोएडा, लखनऊ, गोंडा व कौशाम्बी जनपद में ताबड़तोड़ छापे मारकर एसटीएफ ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। इसे देखते हुए ही विवेचना एसटीएफ से कराने का निर्णय लिया गया है।
आयोग के यह हैं आरोप
आयोग सचिव की ओर से दी गई तहरीर में पुलिस को बताया गया था कि प्रकरण की प्रारंभिक जांच में कुल 128 प्रश्नों के लीक होने के साक्ष्य मिले हैं। 11 फरवरी को दो पालियों में हुई परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (सामान्य अध्ययन) और द्वितीय प्रश्नपत्र (सामान्य हिंदी) के कुल 128 सवाल परीक्षा शुरू होने के पहले ही सार्वजनिक होने की सूचना सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मिली। आयोग को मिले प्रत्यावेदन और साक्ष्यों से यह जानकारी मिली कि प्रथम प्रश्नपत्र के 103 और द्वित्तीय प्रश्नपत्र के 25 प्रश्न परीक्षा शुरू होने के पहले सार्वजनिक हो गए। प्रथम और द्वितीय, दोनों प्रश्नपत्र के जो प्रश्न व उत्तर परीक्षा पूर्व सार्वजनिक हुए, उनमें कोई सीरीज अंकित नहीं है। हालांकि, सामान्य अध्ययन के 103 प्रश्न ‘बी’ सीरीज के प्रश्नपत्र से मेल खाते हैं। इसी तरह सामान्य हिंदी के
25 प्रश्न व इसके उत्तर ‘सी’ सीरीज के प्रश्नपत्र से मेल खाते हैं