श्रावस्ती। परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती के आदेश का अनुपालन जिले में नहीं हो रहा है। एक तरफ जहां नगर व कस्बों से सटे विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 34 विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे हैं।
परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक भिनगा व इकौना नगर सहित कटरा, गिलौला, जमुनहा, सिरसिया सहित मार्ग के किनारे स्थित विद्यालयों में अपनी तैनाती करा लेते हैं। ऐसे में कस्बा व बाजार सहित मुख्य मार्ग किनारे संचालित कई विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है। वहीं इसके विपरीत दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक जाने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि जिले के 34 विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे हैं। इनमें हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र में 11, जमुनहा व गिलौला में सात-सात, इकौना में पांच व सिरसिया क्षेत्र के चार विद्यालय शामिल हैं। जहां शिक्षकों का समायोजन न हुआ तो चालू शिक्षा सत्र में भी छात्रों को एकल शिक्षकों के सहारे शिक्षा ग्रहण करेंगे।
(संवाद)
गांजा तस्कर को एक हजार का अर्थदंड
श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम चौगोई के पास से एक वर्ष पूर्व पुलिस ने तुलसीपुर निवासी अरविंद कुमार यादव को 750 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके विरुद्ध पुलिस ने न्यायालय पर आरोप पत्र भेजा था। आरोपी मौजूद समय जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध है। जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवर्षि कुमार देव के न्यायालय पर प्रार्थना पत्र भेजा था। जिसे बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश किया गया। जिसे स्वीकारोक्ति के आधार पर दोषी मानते हुए आठ माह पांच दिन का साधारण कारावास व एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। जुर्माना न अदा करने पर दोषी को दो दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। (संवाद