प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) के तहत चयनित सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों के लिए नामित नोडल व रिसोर्स पर्सन को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। 17 से 19 जून तक आयोजित किए जाने वाले इस प्रशिक्षण में विद्यालयों में नियुक्त प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों को पढ़ाने के गुर भी सिखाये जायेंगे। कुल 136 रिसोर्स पर्सन को पीएमश्री विद्यालयों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के लिए नामित किए गए हैं।
प्रदेश भर में बने 1753 पीएमश्री विद्यालय :
–
–
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि कुल
1753 पीएम श्री विद्यालय हैं। इसमें पहले चरण में प्रदेश में 928 पीएमश्री स्कूलों का चयन किया गया था। इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का लक्ष्य है।
बेसिक विद्यालयों के लिए बीईओ को बनाया नोडल
इस प्रशिक्षण में 15 पीएमश्री विद्यालयों पर संबंधित जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) को नामित किया गया है। यदि किसी जनपद में 15 से अधिक पीएमश्री विद्यालय है तो अतिरिक्त विद्यालयों के लिए संबंधित जिले के अन्य खंड शिक्षा अधिकारी को नामित किया जाएगा।
माध्यमिक के लिए एडीआईओएस को बनाया नोडल
प्रत्येक जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित पीएमश्री विद्यालयों के मूल्यांकन व अनुश्रवण के लिये एडीआईओएस को नामित किया गया है, जिन जनपदों में एडीआईओएस नियुक्त नहीं है उन जनपदों में जीआईसी, जीजीआईसी प्रधानाध्यापक नामित किये गये हैं।