चित्रकूट। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का फर्जी अंक पत्र लगाकर दस साल से नौकरी कर रही एक शिक्षिका की सेवाएं समाप्त करने की नोटिस जारी किया है। इससे शिक्षा विभाग में हडकंप मचा है। कई और शिक्षक इस जांच के दायरे में हैं। बीएसए लव प्रकाश सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को 2023 को लखनऊ की स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पत्र प्राप्त हुआ कि शिक्षक भर्ती में हुई अनियमिताओं की शिकायत की जांच उनके द्वारा की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में जिले की रामनगर विकास खंड के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय राजापुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत मंजू देवी के प्रपत्र मांगे। उन्होंने 10 नवंबर को 2023 के माध्यम से पत्र को भेज दिया। 20 फरवरी 2024 को शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी वर्ष 2011 जो प्रपत्र दिया गया है। उसमें दिए गया रोल नंबर के आधार पर प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जानकारी ली गई तो बताया गया कि इस रोलनंबर में मंजू देवी (ओबीसी) मात्र 54 अंक प्राप्त किया है। उनका परीक्षा फल अनुत्तीर्ण हैं। संवाद
225