उपर्युक्त विषयक संचित, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक ने०शि०प०/4040- 4194/2024-25 दिनांक 11.06.2024 द्वारा दी गयी समय सारणी के अनुसार पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया 2023-24 के अन्तर्गत दिनांक 15.06.2024 से 18.06.2024 तक सम्बन्धित शिक्षकों द्वारा जोडा बनाया जाना है तथा दिनांक 19.06.2024 को ऐसे शिक्षक जिनका पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन अनुमन्य किया जायेगा, को कार्यमुक्त किया जाना है।
अतः उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि ऐसे शिक्षक जिनका पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन अनुमन्य किया जायेगा, को दिनांक 19.06.2024 को नियमानुसार विद्यालय एवं विकास खण्ड से कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें। कार्यमुक्ति के लिये सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका द्वारा 04 प्रतियों में पत्रावली तैयार की जायेगी। एक पत्रावली विद्यालय पर, एक पत्रावली विकास खण्ड कार्यालय पर सुरक्षित रखी जायेगी तथा दो पत्रावली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर उपलब्ध करानी होगी। पत्रावली में निम्नांकित अभिलेख रक्षित किये जायेंगे-
1- खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत कार्यमुक्त आदेश।
2- विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत कार्यमुक्ति आदेश।
3- विद्यालय का अदेयता प्रमाण पत्र।
4- जिस बैंक में वेतन प्राप्त हो रही है, उसका अदेयता प्रमाण पत्र। 5- पैन कार्ड एवं आधार कार्ड की प्रति।
6- पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन बनाये गये जोडे का प्रिन्ट आउट। 7- पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु किये गये रजिस्ट्रेशन का प्रिन्ट आउट।
8- नियुक्ति आदेश की प्रति।
9- नियुक्ति के फलस्वरूप पदस्थापित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की आख्या।
- यदि कोई स्थानान्तरण हुआ हो तो स्थानान्तरण आदेश की प्रति । 10 11- स्थानान्तरण फलस्वरूप विद्यालय से कार्यमुक्ति आदेश की प्रति।
12- स्थानान्तरण फलस्वरूप स्थानान्तरित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की आख्या।
13- यदि कोई पदोन्नति हुई हो तो पदोन्नति आदेश की प्रति।
14- पदोन्नति के फलस्वरूप विद्यालय से कार्यमुक्ति आदेश की प्रति।
15- पदोन्नति के फलस्वरूप पदस्थापित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की आख्या।
16- समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र।
17- जाति प्रमाण पत्र यदि हो तो।
18- निवास प्रमाण पत्र।
19- ऑनलाइन सेवा पंजिका का प्रिन्ट आउट।
20- तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
समस्त अभिलेखों की छायाप्रतियों तिथि सहित स्व प्रमाणित हो।
नोट- विभाग द्वारा उक्त में कोई भी परिवर्तन किया जाता है तो वह सभी को स्वीकार होगा।
- Teacher diary: दिनांक 16 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- अब जीएनएम में प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला
- बिना पद के ही जीआईसी में प्रवक्ता की हुई तैनाती
- आठवें वेतन आयोग की घोषणा नहीं हुई तो जनवरी से आंदोलन
- कक्षा दो के छात्र को पीटने वाले शिक्षक को तीन साल का कारावास, लगाया जुर्माना