सीतापुर। परिषदीय विद्यालय के शिक्षक व नौनिहालों की ऑनलाइन हाजिरी 15 जुलाई से अनिवार्य होगी। टैबलेट के माध्यम से यह काम होगा। प्रधानाध्यापक इस हाजिरी को प्रमाणित करेंगे। 12 डिजिटल पंजिकाएं भी प्रभावी रहेंगी। यानि विद्यालय में हाजिरी से लेकर एमडीएम तक सब ऑनलाइन करने की व्यवस्था तेज कर दी गई है।
परिषदीय विद्यालय में 12 तरह की पंजिकाएं चल रही है। इनके जरिए विद्यालय में होने वाली हर गतिविधि अंकित की जाती है। परिषदीय विद्यालयों को इससे पहले टैबलेट दिए जा चुके है। इनके सिम खरीदने व रिचार्ज की व्यवस्था कंपोजिट ग्रांट से की गई है। अब इनके विद्यालय संचालन में भरपूर प्रयोग किया जाएगा। 15 जुलाई से विद्यालय में शिक्षक व नौनिहालों की ऑनलाइन हाजिरी ही मान्य होगी।
हाजिरी लगाने के बाद प्रधानाध्यापक इसको प्रमाणित करेंगे। शिक्षक विद्यालय आगमन व प्रस्थान यानि दो बार हाजिरी लगाएंगे। इनमें उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका एमडीएम पंजिका, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण पंजिका आदि शामिल हैं।
लगाएंगे ऑनलाइन उपस्थिति
12 डिजिटल पंजिकाओं के माध्यम से 66 ही विद्यालय में समस्त कार्य किए जाएंगे। विद्यालय परिसर में शिक्षक पहुंचकर अपनी ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए
शिक्षकों के लिए यह रहेगा समय
एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7.45 से आठ बजे के बीच हाजिरी लगाएंगे। प्रस्थान के समय 2.15 से 2.30 बजे के बीच करेंगे। गर्मी के चलते फिलहाल समय परिवर्तन हो गया है। एक जुलाई से अग्रिम आदेश तक सुबह 7.15 से 7.30 व वापसी के समय दोपहर 1.30 से 1.45 के बीच करेंगे। एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 8.45 से नौ बजे व वापसी में दोपहर 3.15 से 3.30 बजे के बीच करेंगे