प्रयागराज। कोर्ट के आदेश पर 72,823 शिक्षक भर्ती – में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शुल्क वापसी का मामला अब भी लटका है। इसके लिए सभी जिलों – के बीएसए और डायट प्राचार्यों से अभ्यर्थियों का – विवरण मांगे गए थे। 15 जिलों को छोड़कर अन्य ने – विवरण भेज दिए हैं।
इन जिलों के अफसरों को 12 जून तक सूची उपलब्ध
कराने को कहा गया है। पांच दिसंबर 2012 को शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का शुल्क वापस होना है। इसके बावजूद मथुरा, गाजीपुर, मिर्जापुर, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, रामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, मऊ, ललितपुर, चित्रकूट और हमीरपुर के बीएसए और डायट प्राचार्यों ने विवरण उपलब्ध नहीं कराया।
👇👇