प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की बैठक जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में बालसन चौराहा स्थित पार्क में बुधवार को हुई। संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि 24 जून को शिक्षा निदेशालय स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय परिसर में वादा निभाओ धरना दिया जाएगा। 14 मार्च को लखनऊ में धरने के बाद निदेशक ने एडेड कॉलेजों का राजकीयकरण करने, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने, ऑनलाइन स्थानांतरण करने, 45 दिन में सिटिजन चार्टर लागू करने आदि का आश्वासन दिया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल व सुरेश पासी आदि मौजूद रहे।
154
previous post