फिरोजाबाद। कक्षा एक से आठ तक संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इसलिए 18 जून से विद्यालय नहीं खुलेंगे। अब विद्यालय स्टाफ को 25 जून से आना होगा, जबकि छात्र-छात्राएं 28 जून से विद्यालय आएंगे। शुक्रवार को शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर दिया है। ग्रीष्मावकाश 15 जून तक घोषित था, जबकि 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद की छुट्टी के कारण 18 जून से विद्यालय खुलने थे। स्कूल खुलते ही एक सप्ताह तक समर कैंप के अंतर्गत निर्धारित गतिविधियां भी कराई जानी थी, जिसके संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं दिया गया है।
शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 24 जून तक बढ़ा दी गई है। इसलिए 25 जून से शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे, जबकि 28 जून से छात्र-छात्राएं सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
पहली जुलाई से विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शैक्षिक कार्य किया जाएगा। बीएसए आशीष पांडेय ने बताया कि शासन के आदेश का पालन कराया जाएगा। संवाद