नई दिल्लीः विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सों में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा सीयूईटी- यूजी का परिणाम आने में करीब दस से पंद्रह दिन का और समय लग सकता है। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परिणाम को जारी करने की अनुमानित तारीख 30 जून दी है, लेकिन जिस तरह से अब तक परीक्षा कुंजी नहीं जारी की गई है, उससे साफ है कि इसका परिणाम आने में कम से कम दस दिन का और समय लगेगा।
189