जो स्थानांतरण में एक दूसरे के प्रतिष्था नी जा रहे हैं उन्हें उनके वर्तमान विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराया जाए,,,
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महानिदेशक महोदया का निर्देश,,,,,
सचिव परिषद्, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र सं०ःबे०शि०प०/4316-4478/2024-25 दिनांक 19/06/ 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में अध्यापकों को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदत्त किये गये है।
तक्रम में दिनांक 21.06.2024 में आयोजित होने वाली वीडियों कॉन्फन्सिंग में महानिदेशक महोदया द्वारा निम्नवत् निर्देशित किया गया है –
- अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में सभी अध्यापकों को दूसरे जनपदों के लिए कार्यभार से अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त किया जायें।
- जिन अध्यापकों का अन्तः जनपदीय में स्थानान्तरण हुआ है तथा उनके द्वारा अद्यतन कार्यभार ग्रहण नही किया गया है उन्हें भी अनिवार्य रूप से कार्यभार से कार्यमुक्त किया जायें।
- जिन अध्यापकों का अन्तः जनपदीय में स्थानान्तरण हुआ है उनको उनके वर्तमान विद्यालय से कार्यमुक्त किया जायें तथा उनके प्रतिस्थानी को स्थानान्तरित हुए शिक्षक/शिक्षिका के वर्तमान विद्यालय में ही कार्यभार ग्रहण कराया जायें।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्तवत् निर्देशों के अनुक्रम में तत्काल स्थानान्तरित अध्यापकों को कार्यभार से कार्यमुक्त करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें

- यूपी में कॉर्पोरेट लुक में नजर आएंगे नवनियुक्त सिपाही
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका , देखें विज्ञप्ति
- बीईओ का कोटा बढ़ाने के विरोध में सीएम से मिले
- उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में फर्जी मार्कशीट बनाने का खुलासा
- छात्र से जनेऊ उतरवाने के मामले में प्रिंसिपल और स्टाफ निलंबित